
किसान के परिजनों को पांच लाख रूपये की राशि का चैक सौंपा
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे
अफजलगढ़ । सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले किसान की पत्नी को केयर हेल्थ बीमा कम्पनी द्वारा प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा सीरबासुचंद में आयोजित गोष्ठी में पांच लाख रूपये की राशि का चैक सौंपा गया।
ग्राम गोवर्धनपुर उर्फ नाबका निवासी उपेन्द्र कुमार का प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा सीरवासुचंद में किसान क्रेडिट कार्ड का खाता खुला हुआ था। किसान ने केयर हेल्थ बीमा कम्पनी की ओर से बीमा कराया हुआ था , जिसकी किस्त उक्त बैंक खाते से ही जमा होती थी। 23 नवंबर , 2022 को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर किसान उपेन्द्र कुमार की मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक एवं केयर हेल्थ बीमा कम्पनी द्वारा बैंक शाखा सीरवासुचंद में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने बैंक उपभोक्ताओं को उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा वित्तीय साक्षरता जागरूकता के बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा जानकारी दी गई । गोष्ठी में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा मृतक कृषक की पत्नी अमिता शर्मा को बीमे से सम्बन्धित पांच लाख रूपये की राशि का चैक सौंपा गया। बैंक शाखा प्रबंधक वितेश त्यागी , केयर हेल्थ बीमा कम्पनी से राजीव कुमार व सचिन कुमार ने अपने अपने विचार व्यक्त किये । तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति श्री ठाकुर रामवीर सिंह,श्री गजेंद्र सिंह श्री मास्टर मो०उमर शाहिद अली एड० श्री मनोज गहलोत मौजूद रहे।