दुर्घटना मे स्कूल की वैन पलटी हादसा टला
रिपोर्ट, शारिक ज़ैदी विशेष संवाददाता
स्योहारा – छात्र छात्राओं को स्कूल लेकर जा रही स्कूली वैन को एक स्कार्पियो गाडी ने टक्कर मार दी जिससे वैन पलट गयी । हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित रहे और एक बडा हादसा टल गया ।
सुबह सवेरे स्कूली वैन गांव नौगरा से स्कूली छात्रों को लेने के लिए आयी थी । छात्रो को लेकर गोल्डन वैल्स स्कूल जा रही स्कूली वैन बहादरपुर के समीप पहुची तो गांव नियामताबाद की और से आ रही स्कार्पियो ने स्कूली वैन मे टक्कर मार दी जिसमें स्कूली वैन पलट गयी । स्कूली वैन में कक्षा 3 का छात्र आभाष ,कक्षा 7 की छात्रा नव्या, कक्षा नर्सरी की छात्रा अवनी, कक्षा 4 का छात्र प्रीत आदि छात्र छात्राए मौजूद थे । हालांकि
छात्रों के परिजनों ने थाने पहुच कर स्कार्पियों गाडी के चालक के विरूद्ध शिकायत की है ।