
प्रेमिका ने प्रेमी के घर जाकर किया हंगामा
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो
बिजनौर मंडावर । प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर जाकर जमकर उत्पात मचाया सूचना पर पहुंची 112 डायल के पुलिसकर्मियों द्वार समझाने पर युवती अपने घर चली गई।
बुधवार की देर शाम नजीबाबाद के एक मोहल्ला निवासी एक युवती अपनी एक सहेली के साथ मंडावर थाना क्षेत्र के गांव नंगला महेश्वरी निवासी एक युवक के घर पहुंची और जमकर हंगामा करते हुए। डायल 112 को फोन किया सूचना पर पहुंची 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को आप बीती बताई। युवती ने 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को बताया की गांव महेश्वरी निवासी युवक चंडीगढ़ में रहकर मिस्थान बनाने का कार्य करता था।युवती भी उसी शहर में रहकर कार्य करती थी। इसी दौरान एक समारोह में युवती की मुलाकात गांव महेश्वरी निवासी एक युवक से हुई । जिसके बाद युवक ने सादी का झांसा देकर रिलेशन शिप में रह रहे था। जिसके बाद कुछ दिन पूर्व युवक बिना बताए बहा से फरार हो गया। बुधवार को युवती अपनी एक सहेली के साथ युवक के घर जा पहुंची और जमकर हंगामा किया। युवती द्वार 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची 112 के कर्मचारियों द्वारा युवती को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पीआर वी द्वारा सूचना मिली थी। जिसके बाद कोई युवती थाने नही आई है।