
गन्ने के खेत में मिला विकास कुमार का शव, परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे
नजीबाबाद । ग्रा अमानुल्लापुर उर्फ गढ़वाला मैं शराब ठेके के पास आज सुबह करीब 9: बजे गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। ग्रामीणों ने जब मृतक को देखा तो इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया उसी वक्त ग्राम अमानुल्लापुर उर्फ गढ़वाला के
रहने वाले मास्टर करण सिंह चौधरी ने पुलिस चौकी साहनपुर को सूचना दी सूचना पाकर भारी पुलिस बल क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह व थानाध्यक्ष नजीबाबाद राधेश्याम अपनी भारी पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवाया ।
मृतक व्यक्ति की पहचान विकास कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र अर्जुन सिंह ग्राम मुख्तियार पुर के रूप में हुई जो कि कल शाम करीब 5, बजे से घर से लापता था ग्राम वासियों से सूचना मिली है विकास कुमार की दिमाग की हालत ठीक ना होने से शराब पीकर कभी भी पुलिस को फोन करता रहता था ग्राम अमानुल्लापुर उर्फ गढ़वाला शराब ठेके के पास इस तरह की यह दूसरी घटना है