
बन्दियों की रिहाई को लेकर सिक्ख समाज ने डीएम को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
बिजनौर | सिक्ख समाज के लोग एकत्र हो कलक्ट्रेट पहुंचे जहां प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन में जेल में सजा पूरी कर चुके सिक्ख समाज के बन्दियों को रिहा करने तथा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने बालों के विरुद्ध कार्यावाही की मांग की गई है |
सिक्ख समाज का कहना है कि जेल में बन्द सिक्ख बन्दियों की सजा पूरी होने के बाद भी रिहाई नही की गई है | सिक्ख समाज का कहना है कि राजीव गांधी के हत्यारों को जेल से छोड़ दिया गया है जबकि सिक्ख समाज के लोगों को सजा पूरी होने के बाद भी नही छोड़ा जा रहा है हम सरकार से सिक्ख बन्दियों की रिहाई की मांग करते है |
इस मौके पर जगमीत सिहं, परमजीत सिहं, बलविंदर सिहं, नखेर सिहं, बलदेव सिहं, साहेब सिहं, सुखविंदर सिहं आदि सिक्ख बड़ी संख्या में मौजूद रहे |