
सैंडिल डैम इलाके में इक्कड़ हाथी ने उत्पात मचाया
रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़। सैंडिल डैम इलाके में इक्कड़ हाथी ने उत्पात मचाते हुए बिजली के तार व रेलिंग तोड़ी दी । जानकारी के अनुसार कालागढ़ में जंगली इक्कड़ हाथी ने आये दिन उत्पात मचा रहे हैं। सेंडिल बांध के समीप एक्कड़ हाथी ने घंटों उत्पात मचाते हुये बिजली के तार व रैलिंग क्षतिग्रस्त कर दी तथा रेलिंग तोड़ दी ।इसके बाद हाथी बंगले की ओर चला गया ।मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने शोर शराबा कर के हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा ।इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाथी के लगातार उत्पात मचाने से क्षेत्र में भय का माहौल है। इस मामले को लेकर सिंचाई विभाग द्वारा वन विभाग को पत्र लिखे जाने की बात कही जा रही है। मामले में सम्बंधित एई मनोज कुमार का कहना है कि निरीक्षण के दौरान सैडिल बांध रोड स्थित 3.200 से 3.800 किमी के तहत स्पिलवे क्षेत्र भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सैंडिल डैम पर हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं। आये दिन हाथी डैम पर आकर नुकसान करते रहते हैं। बांध क्षेत्र में हाथियों की लगातार आवाजाही से कर्मचारियों को भारी परेशानी से जूझना पड़ता है। जिसके लिये सिंचाई विभाग द्वारा कार्बेट प्रशासन को पत्र लिखने की बात कही जा रही है। उधर आरओ आरके भट्ट का कहना है कि बांध क्षेत्र में हाथियों का विचरण सामान्य बात है। गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया है। कर्मचारी वन्यजीवों से दूरी बनाकर कार्य करें।