
मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने निर्माणाधीन वृहद गो संरक्षण केन्द्र मुस्तफापुर तैय्यब का निरीक्षण किया
रिपोर्ट, शमीम अहमद
धामपुर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा आज *निर्माणाधीन वृहद गो संरक्षण केन्द्र मुस्तफापुर तैय्यब, विकास खण्ड धामपुर* का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी धामपुर, खण्ड विकास अधिकारी धामपुर, सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत सहायक उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी, धामपुर को वृहद को संरक्षण केंद्र में 15 दिवस के अन्दर टीन शेड, भूसा कक्ष, चरही व तार फेंसिंग आदि का समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि उक्त वृहद गो संरक्षण केन्द्र के पूर्ण जाने पर इसमें लगभग 300 गोवंश संरक्षित किये जा सकेगें।