
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अफजलगढ़ पीली डैम पर निरीक्षण करती सिचाई विभाग की टीम
रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़। पर्यटन को बढ़ावा देने ओर सम्भानाऐ तलाशने के लिए सिंचाई विभाग की टीम पीली बांध जलाशय पहुंची ओर बांध निरीक्षण कर पर्यटन की सम्भावनाओ को तलाशने का प्रयास किया ।सम्भावना जताई जा रही है कि शीघ्र ही पीली डैम भी पर्यटको की आमद से गुलजार होगा।
क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की कवायद में अमानगढ़ के बाद में अब पीली डैम पर पर्यटन की सम्भावनाओ को तलाशा जा रहा है।
सोमवार को सिंचाई विभाग की टीम ने पीली डैम पर पहुंची जिसमें टीम सदस्य डक्टर डीके सिंह जनरल सेकेटरी उत्तराखण्ड ओलम्पिक के अनुसार डीएम बिजनोर के अनुपालन में तीन सदस्यीय टीम ने पीली बांध का निरीक्षण कर पर्यटन की संभावनाओ को तलाशने का प्रयास किया।पर्यटन की अपार संभावनाओ को देखते हुए यहां स्पोर्ट्स एक्टिविटी जैसे वाटर गेम्स आदि शुरू कर विकसित किये जा सकते है निरीक्षण के बाद शीघ्र ही कार्य योजना बनाकर शासन के सहयोग से इसे संवारा जाएगा।इस अवसर पर डीएम त्रिपाठी, अपर महा प्रबन्धक मनव संसाधन प्रशासन केंद्रीय संचार टिहरी , राकेश कुमार अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सहित विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।