पाडला में भगवान ऋषभनाथ जी मंदिर के मुख्य द्वार का मंत्रोचार के साथ शिलान्यास

पाडला में भगवान ऋषभनाथ जी मंदिर के मुख्य द्वार का मंत्रोचार के साथ शिलान्यास

रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
नहटौर। अतिशय क्षेत्र पाडला स्थित भगवान ऋषभनाथ जी मंदिर के मुख्य द्वार का मंत्रोचार के साथ शिलान्यास किया गया। जैन संत क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी महाराज ने भी मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
नहटौर के हल्दौर मार्ग पर गांव पाडला स्थित भगवान श्री ऋषभनाथ जी की कई हजार वर्ष पुरानी अतिशय प्रतिमा विराजमान है। जहां पर मंदिर का श्री दिगंबर जैन समाज नहटौर द्वारा पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रविवार को अतिशय श्रीजी मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण से पूर्व शिलान्यास पंडित जी द्वारा मंत्रोचार के साथ किया गया। मंत्रोचार के बीच रमा जैन, नूतन जैन, शरद जैन,अशोक जैन,जितेंद्र जैन आदि श्रद्धालुओं द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। श्री दिगंबर जैन मंदिर नहटौर के प्रबंधक राजीव कुमार जैन ने बताया श्री श्री 1008 भगवान ऋषभनाथ दिगंबर जैन मंदिर पाडला के निर्माण कार्य का क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी महाराज द्वारा भी निरीक्षण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: