
बाज़ार से सामान लेकर घर लौट रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
बिजनौर/बढ़ापुर । बाज़ार से खरीदारी करके वापस घर लौट रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसका शव अगले दिन सुबह रास्ते के किनारे पानी में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है पुलिस मृतक की मौत किसी अज्ञात वाहन के टकराने से होना बता रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम परमावाला भूमिदान निवासी जोगा सिंह पुत्र बचन सिंह (42 वर्ष) रविवार को बाइक से ग्राम शाहलीपुर कोटरा में बाज़ार से खरीदारी करने आया था जो रात में वापस नहीं लौटा जिसका शव सोमवार को सुबह शाहलीपुर कोटरा से ग्राम चिल्किया वाले रास्ते के किनारे गड्ढे में भरे पानी में संदिग्ध अवस्था में मिला जिसकी बाइक रास्ते में पड़ी थी। सुबह लोगो ने शव व बाइक को देखा जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस के अनुसार किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृतक एक्सीडेंट का शिकार हुआ है जबकि इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज तोमर के अनुसार मामला एक्सीडेंट से जुड़ा हुआ है मृतक के भाई जोधा सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस कायम कराया गया है