द्वारिकेश शुगर मिल बहादरपुर ने 06 फरवरी तक का गन्ना भुगतान किया

द्वारिकेश शुगर मिल बहादरपुर ने 06 फरवरी तक का गन्ना भुगतान किया

रिपॉर्ट, अगम जैन

अफजलगढ़। द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई बहादरपुर ने पेराई सत्र 2022-23 में एस०ए०पी० की दर से दिनांक 07-02-23 से 13-02-23 तक खरीदे गये गन्ने का गन्ना मूल्य रु.157322 लाख का भुगतान सम्बन्धित समितियों को भेज दिया है।

द्वारिकेश चीनी मिल के अधिशासी एसपी सिंह ने बताया कि बहादरपुर इकाई ने सत्र 2022-23 का दिनांक 13 फरवरी 2023 तक कय किए गये गन्ने का गन्ना मूल्य 24300.86 लाख रुपये का भुगतान सम्बन्धित गन्ना समितियों में भेज दिया।
एसपी सिंह ने कृषकों से अनुरोध किया कि वे चीनी मिल को जड़, पत्ती, अगोला, मिट्टी रहित ताजा गन्ने की आपूर्ति करें। उन्होने कृषकों से यह भी अनुरोध किया है कि चालू बसंतकालीन गन्ना बुवाई में गन्ना प्रजाति कोo 15023. को0 0118. कोठ 98014, कोलख 14201 आदि की ही बुवाई करें। साथ ही गन्ना प्रजाति को० 0238 में रेडरोट बीमारी के प्रकोप के कारण इसकी बुवाई कम से कम कर बीज शोधन के उपरांत ही बुवाई करे तथा सहफसली खेती कर अपनी आय में बढ़ोत्तरी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: