
सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर पेड़ लगाने का आरोप
रिपॉर्ट, अगम जैन
अफ़जलगढ़। गाँव माननगर के लोगो ने नहर किनारे पड़ी सिचाई विभाग की खाली जमीन पर पेड़ लगाकर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है साथ ही जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही है। गाँव के नन्दराम सिंह, ज्ञानचंद सिंह, भोपाल सिंह, बलराम सिंह, अनिल कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया की गाँव के निकट मानियावाला माइनर की पटरियों के निकट खाली पड़ी जमीन पर सालों से ग्रामीनो का पिंड स्थल बना हुआ है जहाँ पर मृत्यू के बाद पिंड दान आदि कार्य किये जाते है उक्त खाली जमीन सिचाई विभाग की है पिछले कुछ दिनों पूर्व कुछ लोगो ने उक्त जमीन पर कब्जा करते हुए पापुलर के पेड़ लगा दिए है जिससे पिंड स्थल की जमीन भी आरोपियो ने काबिज कर ली जिससे ग्रामीणों को पिंड दान आदि करने में समस्या उठानी पड़ेगी उन्होंने डी एम से सिचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन को कब्जे मुक्त कराए जाने की मांग की है उधर सिंचाई विभाग के एस डीओ नवरत्न सिंह ने बताया कि टीम को भेजकर खाली पड़ी सिचाई विभाग की जमीन को कब्जामुक्त कराया जाएगा इसके लिए राजस्व विभाग को जगह चिन्हित करने के लिए कहा गया है।