
बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल
रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़। थाना क्षेत्र के गांव मेघपुर की पुलिया पर एक बाइक सवार व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर छिपरी निवासी शीशपाल सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह एलआईसी में एजेंट है अपनी बाइक से किसी काम से अफजलगढ़ की ओर आया हुआ था देर रात अपनी बाइक से जा रहा था कि रास्ते में ही अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह का कहना है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।