
छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के उपलक्ष में पुष्प अर्पित किये
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
धामपुर। साहस,शौर्य के प्रतीक श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के उपलक्ष में युवा मित्र गण समाज सेवा समिति के सभी सदस्यों ने नगरपालिका धामपुर स्थित शिवाजी पार्क में उपस्थित होकर शिवाजी महाराज का माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया ओर हर्षोल्लास से मिष्ठान वितरित कर जयंती मनाई व युवा समिति द्वारा समाजसेवी डॉ आदित्य अग्रवाल जी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया व डॉ आदित्य अग्रवाल जी ने अपने ओजस्वी उदबोधन से श्री छत्रपति महाराज शिवाजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में श्री गणेश मराठा डॉ आदित्य अग्रवाल मोहित रस्तोगी अंकित गोस्वामी ओम आदित्य गिरी शर्मा यज्ञ कौशिक अतुल सैनी आशु शर्मा शिवम अग्रवाल संकेत अग्रवाल प्रयास शर्मा अर्पित माथुर रोहित सैनी अश्वनी पंडित आशीष अग्रवाल वीरेंद्र पुष्पक शुभम जैन अभिषेक जैनआदि सदस्य शिवराज मराठा शंभूराज मराठा निखिल मराठा अमोल मराठा विशाल मराठा विनोद मराठा आकाश मराठा इनके भी नाम डाल दो भैया जरा आदि मौजूद रहे।