
यूं ही नहीं मची Dhoom, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन की फीस से अधिक था Bikes का बजट, डायरेक्टर ने खुद किया खुलासा
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो
मुम्बई। फिल्म धूम के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने अभिषेक बच्चन जॉन अब्राहम और उदय चोपड़ा से ज्यादा रुपये इस फिल्म में इस्तेमाल की गई बाइक्स के ऊपर के किए थे।
फिल्म धूम में इस्तेमाल की गई बाइक्स में सुजुकी हायाबुसा (1300cc), सुजुकी GSX-R600 (600cc) और सुजुकी बैंडिट (1200cc) जैसे सुपरबाइक्स शामिल थीं. ये उस समय की दुनिया की सबसे फास्ट मोटरसाइकिलों में से एक थीं.
फिल्म में ‘कबीर’ का निगेटिव किरदार निभाने वाले जॉन अब्राहम को Suzuki GSX-R 600 बाइक चलाते हुए देखा गया था. इस बाइक में 599cc 4-स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड इंजन है. कंपनी अब इस बाइक का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इसकी कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है.
फिल्म में ‘अली’ का किरदार निभाने वाले एक्टर उदय चोपड़ा को Suzuki Bandit बाइक चलाते हुए दिखाया गया था. इस बाइक में 1,255cc 4-स्ट्रोक फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा था. वर्तमान में बाइक कीमत करीब 11 लाख रुपये है.
फिल्म की रिलीज हायाबुसा देश में काफी पॉपुलर बाइक बन गई थी. फिल्म में लाल-काली हायाबुसा को जॉन अब्राहम ने डकैती के बाद स्टाइल में जूम करने के लिए इस्तेमाल किया था. (Suzuki)
फिल्म की रिलीज हायाबुसा देश में काफी पॉपुलर बाइक बन गई थी. फिल्म में लाल-काली हायाबुसा को जॉन अब्राहम ने डकैती के बाद स्टाइल में जूम करने के लिए इस्तेमाल किया था. (Suzuki)
जॉन की बाइक में NOS (नाइट्रस ऑक्साइड सिस्टम) सेटअप भी था, जिसने उनकी बाइक को सड़कों पर बैलिस्टिक मिसाइल बना दिया. वर्तमान में हायाबुसा की कीमत करीब 16 लाख रुपये एक्स शोरूम है.
फिल्म के सीक्वल धूम-2 में जॉन के बाद निगेटिव किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन ने Suzuki GSX-R 1000 बाइक का इस्तेमाल किया. हाई स्पीड चेस में ऋतिक आगे बढ़ रहे थे और अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा अपनी-अपनी मशीनों पर उनका पीछा कर रहे थे.
उदय चोपड़ा (अली) ने भी चोर को पकड़ने के लिए उसी मॉडल का इस्तेमाल किया. वर्तमान में इस बाइक की कीमत 16 लाख रुपये एक्स शोरूम है. बाइक में 999 cc का इंजन मिलता है, जो 199.23 PS की पावर जनरेट करता है.