
देव नर्सिंग होम की संस्थापिका स्वर्गीय श्रीमती डॉ राधा रानी की सातवीं पुण्यतिथि मनाई
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
धामपुर। माताजी की पुण्यतिथि पर 150 मरीज को कैंप में दो दिन की दवाइयां नि:शुल्क दी धामपुर। देव नर्सिंग होम सुहागपुर की संस्थापिका स्वर्गीय श्रीमती डॉ राधा रानी की आज रविवार को सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हलवे का प्रसाद भी वितरण किया गया । डॉक्टर ए के चौहान एवं डॉ पी जी चौहान ने अपनी माता जी की पुण्यतिथि पर देव नर्सिंग होम सुहागपुर धामपुर पर एक दिवसीय निशुल्क कैंप का आयोजन भी किया जिसमें 2 दिन की निशुल्क दवाई भी दी गई। निशुल्क कैंप प्रारंभ करने से पूर्व में स्वर्गीय डा. राधा रानी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में दक्ष लोक के संपादक पंकज कुमार दक्ष डॉक्टर राजेंद्र सिंह डॉक्टर अशोक प्रजापति डॉक्टर शीतल रानी डॉ ए के चौहान डॉक्टर पी जी चौहान आकाश दक्ष हर्ष छोटू उदल सिंह मधु पूजा शिवानी अर्चना संगीता आदि ने भी चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। नि: शुल्क शिविर में 150 मरीज देखें।