
अफजलगढ़ के गांव आलमपुर गांवड़ी में शोभायात्रा के दौरान नृत्य करते कलाकार

रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़।शिवरात्रि पर्व पर आलमपुर गांवड़ी में भगवान शंकर पार्वती की झांकियां निकाली गयी।जिसमे कलाकारो ने नृत्य कर मनमोह लिया वही झाँकिया भी आकृषण का केन्द्र रही।गांव में निकाली गयी शोभायात्रा शिवमंदिर से प्रारंभ होकर गांव के गली मोहल्लो में होती हुई शिवमंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान शंकर पार्वती की सुन्दर सुन्दर झांकियां रही।वही कलाकारो ने भगवान शंकर के भजनो पर मनमोहक नृत्य किया।जिसने श्रद्धालुओं का मनमोह लिया।शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु भी शंकर के भजनो पर नृत्य करते चल रहे थे।
कार्यक्रम के आयोजन में शिवमंदिर कमेटी के आदित्य शर्मा, जितेंद्र कुमार, महिपाल सिंह, सुदन कुमार, मिंटू कुमार, बाबू सिंह, अमित शर्मा, कमल कुमार सहित अन्य लोगो का सहयोग रहा।सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल मनोज कुमार सिंह , अपराध निरीक्षक आरपी सिंह,भारी पुलिस बल सहित मौजूद रहे।