
अफजलगढ़ के बड़ा शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी लम्बी लाइनें
रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़। नगर व क्षेत्र के अनेक गांवों के शिवमंदिरो पर महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर शिवमंदिर की पूजा की। इस अवसर पर मंदिरों व शिवालयों में भारी भीड़ रही।वहीं सैकड़ो कावंड़तियों ने हरिद्वार से गंगाजल लाकर चढ़ाया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक को लेकर मन्दिर व शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ रही।वही कावंड़तियों सहित श्रद्धालुओ ने गंगाजल, बेलपत्र, दूध, भांग धतूरा, फल आदि अर्पण कर भोले को प्रसन्न करने का प्रयास किया।
नगर शिवमंदिरो में प्रातः से ही शिवभक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी।हरिद्वार के लंबे सफर से आने के बाद भी शिवभक्त उत्साह से लबरेज दिखाई दिये
क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर जलाभिषेक किया।मंदिरों में भारी भीड़ के साथ उत्साह का माहौल रहा।