
हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले शिवभक्त कावंड़ लेकर गुजरने लगे
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे
अफजलगढ़। महाशिवरात्रि पर्व के चलते हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले शिवभक्त कावंड़ लेकर गुजरने लगे है।इस दौरान वातावरण भोले के जयकारों से गुंजायमान रहा।पीलीभीत के गांव रमनगरा से करीब 200 शिवभक्तो का जत्था भुतपुरी से गुजरा।जत्थे के महंत रवि ने बताया कि 7 फरवरी को कावंड़ लाने के लिए हरिद्धार रवाने हुए ।वह 10 फरवरी को कावंड़ में जलभर कर अपने गन्तव्य के लिए रवाना हुए ।वह 18 फरवरी को अपने गांव पहुंच कर शिवमंदिर पर जल चढ़ायेंगें। इस दौरान भोले भगवान के जयकारो के साथ गुजर रहे है वही सारा वातावरण शिवमय प्रतीत हो रहा है।इस मौके पर रवि, आनंद, निरंजन तथा विपलक आदि शिवभक्त रहे