जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय लोक अदालत पर 151 वादों का किया निस्तारण

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय लोक अदालत पर 151 वादों का किया निस्तारण

 

राजस्व विभाग के तहत न्यायालयों में कुल प्रस्तुत 30617 वादों के सापेक्ष 29630 अर्थात 96.77% वाद किए गए निस्तारित

रिपोर्ट, शमीम अहमद संपादक

बिजनौर। लाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अपने न्यायालय में विभिन्न मामलों के अंतर्गत प्रस्तुत होने वाले सभी 151 वादों का शत प्रतिशत रूप से निस्तारण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी न्यायालय में प्री- लिटिगेशन के 120 तथा राजस्व संहिता के 30 तथा फौजदारी अधिनियम का 01वाद सहित कुल 151 वाद प्रस्तुत किए गए, जिनका शत प्रतिशत रूप से निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि आज आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर राजस्व विभाग के विभिन्न न्यायालयों में प्रस्तुत प्री लिटिगेशन के 29603 के सापेक्ष 28630, फौजदारी अधिनियम के अंतर्गत 715 के सापेक्ष शत-प्रतिशत, राजस्व संहिऊ के 299 वादों के सापेक्ष 285 वादों का निस्तारण कर दिया गया। इस प्रकार आज आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिले की विभिन्न राजस्व अदालतों में कुल 30617 वाद प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 29630 अर्थात 96.77 प्रतिशत वादों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: