
एसएस बाजवा मॉडर्न अकादमी द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
रिपोर्ट, फरीद खान संवाददाता
बढ़ापुर। एसएस बाजवा मॉडर्न अकादमी बासोवाला बढ़ापुर में विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने हाइड्रॉलिक ब्रिज, ड्रोन ,रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग, अर्थक्वेक अलार्म तथा सिक्योरिटी अलार्म आदि विभिन्न मॉडल प्रदर्शित करते हुए उनकी, कार्यप्रणाली के विषय में दर्शकों को विस्तार से बताते हुए अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया |
शनिवार को आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी में दर्शकों ने विद्यार्थियों के विभिन्न मॉडल को देखकर उनकी वैज्ञानिक सोच की सराहना की एवं देश के विकास में उनके महत्वपूर्ण सहयोग के लिए प्रेरित किया | सभी, मॉडल्स में दिशांत, काशिफ, जोया, यश, आयुष कुमार और अनमोल गहलोत द्वारा बनाए गए हाइड्रॉलिक ब्रिज को प्रथम स्थान दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष फरीद खान एडवोकेट,वरिष्ठ पत्रकार सोहन सिंह उर्फ सोनू व अतीक अली जैदी ने निर्णायक की भूमिका भी निभाई। अकादमी के प्रबंधक सुरजीत सिंह बाजवा व निर्देशक कुलदीप सिंह बाजवा ने विज्ञान प्रदर्शनी को देखकर विद्यार्थियों की बुद्धि तथा उनके कार्य की खूब सराहना की और भविष्य में होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है |प्रधानाचार्य डॉ० अनुराग ने विद्यार्थियों को अपने भीतर वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने तथा देश के विकास में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन में अकादमी के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा |