
किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़ । भाकियू अराजनैतिक की मासिक पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओ को जोर शोर से उठाया गया साथ ही एसडीएम धामपुर को सम्बोधित एक ज्ञापन भी प्रभारी बीज भंडार को दिया।
संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सरदार महल सिंह ने बताया कि बुधवार को संगठन की मासिक पंचायत ब्लॉक कासमपुरगढ़ी के डबाकरा हॉल में आयोजित हुई जिसमे किसानो की विभिन्न समस्याओ के शीघ्र समाधान की मांग की गई। किसान नेताओ ने आवारा पशुओ से निजात दिलाने, रानी नांगल व छतरीपट्टा की बन्द पड़ी खतौनियों को खुलवाने,बिजली के बिलो में हो रही गड़बड़ीयो को ठीक कराने,रायभानवाला से छजमलवाला, रानी नांगल आ रही 11000 की जर्जर एच टी लाइन की मरम्मत कराने साथ ही गत कई वर्षों से जंगली जानवरो के किये गए नुकसान का मुआवजा दिलाने आदि छह सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिला अधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन एडीओ कृषिरक्षा की अनुपस्थिति में प्रभारी राज्य बीज भंडार
मुनेश कुमार को सौंपा।इस अवसर पर दर्शन सिंह फौजी, स रणजीत सिंह,सूरज सिंह, प्रेम कुमार,उदयवीर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।