
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में एंटी भू-माफिया समीक्षा बैठक
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
मुजफ्फरनगर । प्राप्त समाचार के अनुसार
*अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने समस्त उपजिलाधिकारी के साथ एंटी भू माफिया टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक संपन्न की।*
*समस्त उप जिलाधिकारी सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही के साथ चिन्हित भू माफियाओं पर अभियोग दर्ज कराये – अपर जिलाधिकारी प्रशासन*
जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक करते हुए समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील स्तर पर गठित समिति सरकारी जमीनों पर हुए कब्जों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जा खाली करवाएं तथा जिन विभागों की जमीन पर अवैध कब्जे हैं वह सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों के उप जिलाधिकारियों को सूचित करते हुए विधिक कार्रवाई में अमल में लाएं। जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को हटवाने के लिए जनपद स्तर व पुलिस विभाग की सहायता की जरूरत हो तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर नियम अनुसार कार्यवाही की जाए। साथ ही ऐसे भू माफिया जिनके द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है तथा नोटिस उपरांत भी भूमि को खाली नहीं किया गया, ऐसे भू-माफियाओं पर अभियोग दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। तहसीलों में गठित टीम नियमानुसार विधिक कार्यवाही कराएं तथा एंटी भू माफिया पोर्टल पर ऐसे चिन्हाकित भू-माफियाओं का विवरण भी दर्ज कराएं। इस मौके पर समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।