
सरस्वती शिशु मंदिर अफजलगढ़ में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया
रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़ ।शिखर चंद राजेंद्र कुमार जैन सरस्वती शिशु मंदिर अफजलगढ़ में आज 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक विपिन कुमार जैन ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर राकेश कुमार कणवाल बीना जैन विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के भैया -बहिनों ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत बसंत पंचमी का कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में यज्ञ और हवन का कार्यक्रम किया गया। विद्यालय के प्रबंधक विपिन कुमार जैन और उनकी धर्मपत्नी वीना जैन प्रमुख यजमान रहे। संजय कुमार शर्मा मुख्य पुरोहित की भूमिका में रहे। इस अवसर पर अनेक अभिभावक बंधुओं उपस्थित रहे और यज्ञ में आहुति दी। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर जय कुमार ,मनोज शर्मा, योगेंद्र पाल ,त्रिलोक सिंह, रमेश जी, पूजा रानी ,ज्योति, हिमानी ,पूजा शर्मा ,साक्षी, हिमांशी ,मीनू मैम का विशेष सहयोग रहा। मीडिया प्रभारी- जगत सिंह ।