धर्म और मानवता के सच्चे सेवक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जयंती

धर्म और मानवता के सच्चे सेवक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जयंती

लखनऊ संवादाता
लखनऊ इंजीनियर हया फातिमा लखनऊ धर्म और मानवता के सच्चे सेवक और सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 355 वें प्रकाश पर्व और उनकी जयंती के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। निकट सिटी स्टेशन, हामिद रोड, लखनऊ स्थित सल्तनत मंजिल की इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की इनका जन्म पटना साहिब में साल 1699 में हुआ था और इन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की थी। इन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा और सच्चाई के रास्ते पर चल कर गुजार दी थी। इनके अनमोल विचारों को हम सभी को अवश्य अपनाना चाहिए और सच्चाई के रास्ते पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 प्रकाश उत्सव के अवसर 10 रुपया का जारी खूबसूरत डाक टिकट और कवर इंजीनियर हया फातिमा के कलेक्शन में मौजूद है, जो सल्तनत मंजिल, लखनऊ में देखा जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: