लापता बहन को ढूंढने निकली बहनो ने भाई को किया कॉल.. कहा, अब वो भी कभी घर नहीं आएगी,कॉल कटने के थोड़ी देर बाद रेलवे ट्रेक पर कटी मिली लाशें

लापता बहन को ढूंढने निकली बहनो ने भाई को किया कॉल.. कहा, अब वो भी कभी घर नहीं आएगी,कॉल कटने के थोड़ी देर बाद रेलवे ट्रेक पर कटी मिली लाशें

 

ब्यूरो रिपोर्ट

आगरा! UP के आगरा के बरहन में दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर यूट्यूबर सरिता (20) और उनकी बहन किरन (22) की ट्रेन से कटकर हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है। दोनों बहनें छोटी बहन शिवानी को तलाशने के लिए घर से निकली थीं। उसके नहीं मिलने पर भाई राहुल को फोन कर घर नहीं आने की बात कही थी। भाई कुछ कर पाता, उससे पहले ही ट्रेन से कट गईं। पुलिस को भाई राहुल के बयान और कॉल डिटेल से इस संबंध में जानकारी मिली है। हालांकि परिजन ट्रेन की चपेट में आने से मौत की बात कह रहे हैं। शिवानी का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। मामले में पिता ने अज्ञात युवक के खिलाफ बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: