
सरस्वती शिशु मंदिर में सरस्वती पूजन व भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराया
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
धामपुर। बसंत पंचमी पर सरस्वती शिशु मंदिर में सरस्वती पूजन व भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराया गया। पुरुषोत्तम शरण भानु प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर नगीना मार्ग धामपुर में बसंत पंचमी का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें जिसमें जानकी देवी मां शारदा का पूजन व नवीन प्रवेश हेतु 25 भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार कराया गया । मुख्य यजमान श्री सौरभ महेश्वरी ॖश्वेता माहेश्वरी व श्री लक्ष्मीकांत जी रहे। विशिष्ट अतिथियों में दीपक कुमार, अर्जुन कुमार, सुधीर कुमार ,गजेंद्र कुमार, अशोक कुमार, राखी जी, गौरव माहेश्वरी व ज्योति रानी जी आदि लगभग47 अभिभावक अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । मां शारदा के जन्मदिन की पावन बेला पर यज्ञ में पुरोहित नगर के सम्मानित पुरोहित श्री गौरव त्रिवेदी जी रहे । इसके पश्चात सभी अतिथियों का भैया बहनों द्वारा मां शारदा के समक्ष पूजन किया गया तथा वहीं ज्योति जी ने जिनका बालक प्ले क्लास में पढ़ता है शिशु वाटिका के लिए एक ढोलक सप्रेम भेंट की। उसके पश्चात प्ले क्लास में प्रवेश हेतु लगभग 22 भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराया गया । इस अवसर पर बसंत पंचमी से संबंधित गीत सत्यम शिवम सुंदरम, मां तुझे सलाम, भारत की बेटी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आर्यन कुमार ,ऋषभ, सार्थक, कार्तिक हर्षित पाल ,रिया चौहान ,अनुष्का कनिष्का आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम में सभी आचार्य बंधुओं एवं भगनियों का सहयोग रहा।