
डॉ आदित्य अग्रवाल के नेतृत्व में दमयंती देवी नर्सिंग होम से तिरंगा यात्रा निकाली
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
धामपुर। 74 वें गणतंत्र दिवस पर हर वर्ष की तरह रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया धामपुर द्वारा दमयंती देवी नर्सिंग होम से तिरंगा यात्रा निकाली गई जो पहाड़ी दरवाजा भगत सिंह चौक पोस्ट ऑफिस पंजाबी कॉलोनी नगीना चौक की ओर से होती हुई दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान पर संपन्न हुई भगत सिंह चौक व दमयंती देवी नर्सिंग होम पर भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाए व राष्ट्रीय गान किया गया। धामपुर नगर के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया और याद में 2 मिनट का मौन रखा गया प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें धामपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आदित्य अग्रवाल जी दिनेश चंद नवीन जी रोटेरियन अजीत चावला रोटेरियन सौरभ नंदा रोटेरियन मनीष रोटेरियन डॉक्टर पुलकित महेश्वरी रोटेरियन शिवम नंदा रोटेरियन गुरदीप सिंह रोटेरियन तरुण शर्मा पवन कुमार मदनपाल जोगिंदर सिंह कपिल कुमार राहुल शर्मा गौरव राणा अनुज कुमार उद्देश्य कुमार शिवाकर चौधरी प्रिंस रोहित सैनी संकेत अग्रवाल मोहित कुमार आदित्य पांडे हिमांशु कंसल व अन्य लोग भारी मात्रा में उपस्थित रहे