
शेरकोट में 5 दिनों से अधिक पानी न आने से लोगों में मचा हाहाकार
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
शेरकोट। बता दें कि शेरकोट में 5 दिनों से अधिक होने के बाद भी पानी न आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों द्वारा बताया गया कि आखिर इसी मोहल्ले के सप्लाई आने वाले ट्यूवेल पर ही मोटर क्यों खराब होती है बाकी अन्य मोहल्लों में पानी की सप्लाई कभी बाधित नहीं होती।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शेरकोट से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि 1 दिन में पानी आ जाएगा लेकिन 3 दिन से अधिक होने पर भी पानी की सप्लाई चालू नहीं हो पाई है लोग मोहल्लों में लगे हैंडपंपों का सहारा ले रहे हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से पानी इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन नगरपालिका इस और कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। जिससे लोगों ने नगर पालिका की लापरवाही बताया है। साथ लोगो ने सरदार खा की पुलिया पर बने ट्यूवेल पर बार बार मोटर खराब होने की जिला प्रशासन से जांच की मांग की है। और पानी की सप्लाई शिघ्र चालू कराने की भी मांग की है।