
कस्तूरबा गांधी विद्यालय को 100 कंबल वितरित किये
रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़ की ओर से शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कल्लूवाला में बालिकाओं सहित कर्मचारियों को करीब 100 कम्बल वितरण किये गए। मिल अध्य्याशी एसपी सिंह ने बताया कि समय समय पर
मिल प्रबन्धन की ओर से जनहित में विभिन्न सामाजिक कार्य जैसे निशुल्क चिकित्सा शिविर ,नेत्र रोग कैम्प आदि का आयोजित किये जाते रहते है। उन्होंने नर सेवा को नारायण सेवा बताते हुएकहा कि सर्दी में कम्बल वितरण भी एक पुनीत कार्य है।इस अवसर पर मिल प्रबन्धन की ओर से कुमेर सिंह शेखावत सहित मिलकर्मी व विधालय स्टाफ मौजूद रहा।