शेरकोट में स्टे होने के बाद भी सपा के नेता अवैध खनन कर कर रहे है भराव
लेखपाल ने कहा मेने 584 नंबर की नही दी कोई रिपोर्ट
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता शेरकोट। बता दे कि सपा सरकार के सत्ता का नशा अभी तक सत्ता जाने के बावजूद भी उतरने का काम नही ले रहा है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बार बार अधिकारियों को भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दे रहे है। लेकिन शेरकोट में भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि भाजपा सत्ता पक्ष के एक बड़े नेता का नाम इस्तेमाल कर पुलिस प्रशासन को भी गुमराह कर रहे है। इन सपा नेताओं के हौसले इतने बुलंद है कि जिस जमीन को 2 लेखपालों ने 585 नंबर के रूप में नापतोल की है उसी जमीन को 584 नंबर बता कर जबरन कब्जाने का प्रयास कर रहे है । जबकि पीड़ितों द्वारा कौर्ट से स्टे कराकर उसकी एक कॉपी शेरकोट थाने में भी जमा करवा दी है । बता दे स्टे के अनुसार दोनों पक्षो को कोर्ट ने 27 जनवरी 2023 को कोर्ट में हाज़िर होने के निर्देश दिये है और विवादित भूमि को यथास्थिति बनाये रखने के निर्देश दिये गये। लेकिन इन दबंग भूमाफियाओं पर शायद कोर्ट का स्टे कोई मायने नही रखता है। और उसी विवादित भूमि रामनॉमी के पास खो बैराज के पार्क के निकट पर अवैध खनन कर भराव कराया जा रहा है।