आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खंगार समाज के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने एसपी को सौपा ज्ञापन
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
उरई (जालौन)। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कूड़ा में विगत दिनों गांव के दबंग लोगों ने घर के अंदर घुसकर सो रहे युवक के दोनों पैर तोड़ देने तथा जान से मारने की नियत से सिर और आंख में कुल्हाड़ी से हमला कर मरणासन्न स्थिति छोड़कर भाग जाने के मामले में थाना पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न करने को लेकर शुक्रवार को खांगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह खांगर एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुभाष पिण्डारी के नेतृत्व पीड़ित युवक की मां श्रीमती ब्रम्हा देवी पत्नी थान सिंह के अलावा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह खांगर एडवोकेट, संदीप कुमार खैरा, राजूसिंह, राममोहन परिहार, शिवकुमार परिहार सहित सैकडों खांगर समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक इराज राजा को ज्ञापन देते हुए बताया कि ब्रम्हा देवी का पुत्र देवेन्द्र सिंह 14 जनवरी को अपने बाड़े में सो रहा था तभी गांव के तीन दबंग किस्म के लोग कुल्हाड़ी लेकर घर के अंदर घुस आये और देवेंद्र के दोनों पैर तोड़ दिये बाद में सिर व आंख में जान से मारने की नियत से हमला कर मरणासन्न हालत में मौके से भाग जाने में सफल हो गये। पीड़ित ब्रम्हा देवी ने बताया कि थाना पुलिस ने घटना का मुकदमा उचित धाराओं में दर्ज नहीं किया जबकि उसका पुत्र जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि दबंग आरोपी एफआईआर वापस लेने की धमकियां दे रहे है तथा मुकदमा वापस न लेने की स्थिति में घटना को अंजाम देने की धमकी दे रहे है इसके बाद भी थाना पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धाराओं में बढोत्तरी के साथ ही दो घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी करने के कड़े निर्देश पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने कैलिया थानाध्यक्ष को दिये है।