
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत संचालित दो लघु उद्योगो का किया उदघाटन
रिपोर्ट मजहर खान
लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के बिन्दुखत्ता पहुँचे उत्तराखंड सरकार के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आर जी इंटरप्राइजेज और भवानी इंटरप्राइजेज लघु उद्योग संस्थान का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
वही संस्थान के संचालकों ने उनका बड़ी माला और मोमेंटो भेंट करते हुए कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत किया वही कैबिनेट मंत्री ने दोनो संस्थानों का उदघाटन करते हुए पूर्व सैनिक रणजीत सिंह गड़िया और प्रेम सिंह बिष्ट द्वारा सेना से सेवानिवृत्त होकर स्वरोजगार की दिशा में बढ़ाए गए कदम की बेहद सराहना की ।
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक सेवानिवृत्त होने के बाद स्वरोजगार करें जिसमे राज्य सरकार हरसंभव मदद करेगी जैसे कि आज दोनो पूर्व सैनिकों द्वारा एक नई दिशा देने का काम किया है जो स्वागत योग्य कदम है ।
सरकार ने प्रदेश में लघु उद्योग की 1613 यूनिट स्थापित की गई जिनमे 12 हजार 904 युवाओ को स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया है ।