
बड़ी खबर, उत्तराखंड में 20 सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे राज्य ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में वर्ष 2015-16 में नकल से पास होने वाले 20 सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है इसकी सूची जारी होने के बाद से इस बैच के द्वारा गांव में हड़कंप मच गया है करीब 8 वर्ष पहले उत्तराखंड में दरोगा की भर्ती आयोजित हुई थी पिछले दिनों अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक प्रकरण के चर्चाओं में आने के बाद जांच की सुई इन भर्ती की ओर भी गई विजिलेंस जांच की गई जांच के बाद उत्तराखंड शासन ने 20 दरोगाओं को निलंबित कर दिया है अपर पुलिस महानिदेशक डॉ वी मुरुगेशन ने इन दरोगाओं के निलंबन के आदेश जारी किए हैं जिसके बाद संबंधित जनपदों के पुलिस प्रमुखों को उक्त आदेश भेज दिया गया है। जारी की गई सूची में सात उपनिरीक्षक उधम सिंह नगर जिले से है तो 4 दरोगा नैनीताल जिले से देहरादून जिले से 5 दरोगा और पौड़ी गढ़वाल से एक वही चमोली से एक चंपावत से एक जबकि एक दरोगा पी०सी० एसडीआरएफ से है । देखिए सूची-