
समुद्रपुर पुलिस एलसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी आ अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
रिपोर्ट, आशिफ कुरैशी वर्धा
वर्धा। पुलिस ने मुखबिर की विश्वसनीय सूचना के आधार पर स्टाफ पो.हवा. /1245, पो.शि./1626 के स्टाफ ने नंदूरी में दो जगहों पर छापे मारकर आरोपीयो पर जाल बिछाया. कोरा फाटे पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया . जब छापेमारी की गई तो आरोपी बिना लाइसेंस के रंगेहाथ व अवैध रूप से देशी शराब बेचते पाए गए
उनके पास मोटरसाइकिल के दस्तावेज व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं थे. आरोपियों के पास से 1,02,000 मूल्य का माल जब्त किया गया। वापसी के बाद आरोपी के खिलाफ नामूद धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है
.पुलिस अधीक्षक । नुरुल हसन सा., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मा. सागर कवाडे सा., अनुमंडल
पुलिस अधिकारी दिनेश कदम श्री. थाना समुद्रपुर के पुलिस निरीक्षक श्री के मार्गदर्शन में। प्रशांत काले . जैसा निर्देशित किया गया है अरविंद येनुरकर, पी.ओ. रवि पुरोहित, पी.एस. वैभव चारडे द्वारा