कक्षा-05 में पढ़ रहे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-06 में दाखिले के लिए दिलाएं प्रवेश:- सीडीओ

कक्षा-05 में पढ़ रहे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-06 में दाखिले के लिए दिलाएं प्रवेश:- सीडीओ

रिपोर्ट , न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो

बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्ध एवं सलाहकार समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की गयी। उन्होंने प्राचार्य को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता के शिक्षा सत्र- 2023 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कराए और यथासंभव प्रयास करें कि क्षमता के अनुसार सभी सीटंे पूरी भरी जाएं। उन्होंने सभी जिलावासियों का आहवान किया कि कक्षा-05 में पढ़ रहे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-06 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन अवश्य करायें।
इस अवसर पर प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय सैन्दवार, चान्दपुर बिजनौर द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में कक्षा-06 में प्रवेश के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 31 जनवरी, 2023 निर्धारित है। विद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्रों को शिक्षा एवं रहने, खाने आदि की समस्त व्यवस्थाएॅं निःशुल्क प्रदान की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाईन वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ही प्राप्त किया सकता है। प्रवेश परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल, 2023 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: