धर्मान्तरण रोकने हेतु पीठ से ठोस रणनीति बनाने का आवाहन किया

धर्मान्तरण रोकने हेतु पीठ से ठोस रणनीति बनाने का आवाहन किया

रिपोर्ट, यासीन सोनी

नगीना–श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महाराष्ट्र सदन दिल्ली में आयोजित बैठक में भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ रोहित रवि ने हिन्दू धर्म मुख्यत: दलित समाज में जबरन धर्मान्तरण रोकने हेतु पीठ से ठोस रणनीति बनाने का आवाहन किया। रोहित रवि ने बताया कि धर्मान्तरण का मुख्य कारण अशिक्षा एवं धन का अभाव है जिस कारण व्यक्ति बहकावे में आकर ऐसा कदम उठा लेता है। पीठ के माध्यम से समाज को व्यापक स्तर पर शिक्षित किया जाए एवं धर्म जागरण हेतु अच्छी योजना बनाई जाए। जिस हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष रविदासाचार्य सुरेश राठौर जी ने सकारात्मक अस्वासन दिया। कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा दुष्यंत गौतम, सुरेश राठौर, सत्यनारायण जटिया, आत्माराम परमार, सूरजभान कटारिया, रोहित रवि,रामबाबू हरित, राजकुमार जटिया आदि पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए। किशोर पाल, एड अशोक, अभिनेत्री उर्मिला, इंद्रा देवी, वसंतराव धावड़े, सोना अहरवार,संगीता गुरानी व सकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: