दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर गरीब 50 से अधिक लोगो को कंबल वितरण किए
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
धामपुर। दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के अध्य क्ष वह अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आदित्यअग्रवाल जी व दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान की सचिव अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला बिजनौर की अध्यक्ष नगर की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मोनिका अग्रवाल जी दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान की कोषाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा अग्रवाल जी व श्री राकेश अग्रवाल जी ने जरूरत मंदो को आप सभी के सहयोग से बढ़ती ठंड को देखते हुए 50 से अधिक लोगो को कंबल वितरण किए।
डॉ आदित्यअग्रवाल जी ने कहा गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है। गरीबों की मदद करना साक्षात ईश्वर की पूजा के करने के समकक्ष है। गरीबों के बीच भीषण सर्दी के चलते सहयोग किया गया है। जिससे कड़ाके की ठंड से अपना बचाव कर सकें। गरीबों के उत्थान के लिए हर प्रयास किया जा रहा है। गरीब और असहाय लोगों को ऐसे मौसम में सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य है। इस मौके पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन युवा के प्रदेश मंत्री मुदित गुप्ता जी ,हिमांशु कंसल, कपिल सैनी,जोगेंद्रज़ आनंद सैनी, संकेत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।