
जकी क्लीनिक का विधिवत उदघाटन रजिउद्दीन व जावेद एडवोकेट ने फीता काटकर किया
रिपोर्ट, यासीन सोनी
नगीना –नई तकनीकों से परिपूर्ण आधुनिक उपकरणों की सुविधाओं से इलाज के लिये जकी क्लीनिक का विधिवत उदघाटन रजिउद्दीन व जावेद एडवोकेट ने फीता काटकर किया।
मोहल्ला तार वाला बाग स्थित जाकीउद्दीन उर्फ अच्छन कातिब के पुत्र डॉ शाहनवाज़ ने ज़की क्लिनिक के नाम से आधुनिक सुविधाओं के साथ हॉस्पिटल खोला है जिस में गरीबों को विशेष छूट व सुविधा दी जायेगी। ज़की क्लिनिक के उदघाटन में नगर के समाजसेवी, एंव गणमान्य लोगों ने बढ़चढ़ कर शिरकत की। इस मौके पर हाजी ज़ुल्फ़िक़ार आलम, क़ाज़ी अरशद मसूद,हाजी रसरर क़ुरैशी, अतीक भारती, डॉ सिकन्दर,साजिद शमसी,नईम एडवोकेट, शलभ गोयल, प्रमोद चौहान, जमशेद एडवोकेट,मोहम्मद बिलाल, अतुल विश्नोई आदि उपस्थित रहे।