
पुलिस के भय से पांच दिन पूर्व नदी में कूद गए पनडुब्बी से बालू खनन करने वाले, शव नदी से हुआ बरामद
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
झांसी। एरच बेतवा नदी में पनडुब्बी से अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी कार्रवाई के दौरान डेरा बालू घाट पर शुक्रवार रात उपजिलाधिकारी क्षितिज कुमार द्विवेदी की अगुवाई में पुलिस टीम ने अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी की थी। पुलिस टीम पहुंचने पर पनडुब्बी में काम कर रहे तीनों मजदूरों ने बेतवा में छलांग लगा दी। कुछ देर बाद दो मजदूर नदी से बाहर निकल आए लेकिन, तीसरे मजदूर राज बहादुर का कुछ पता नहीं चला।उसके लापता होने पर एरच पुलिस ने भी उसकी तलाश शुरू कर दी। हमीरपुर से महाजाल समेत गोताखोर बुलाए गए थे। लापता मजदूर राजबहादुर (50) निवासी कुरोना का जिसको विगत 5 दिन से पुलिस प्रशासन द्वारा खोजा जा रहा था जिसका आज सुबह शव बरामद हो गया!