गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों पर जिलाधिकारी की कठोर कार्रवाई, दी भविष्य में संलिप्त पाए जाने पर सख्त चेतावनी

गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों पर जिलाधिकारी की कठोर कार्रवाई, दी भविष्य में संलिप्त पाए जाने पर सख्त चेतावनी

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो

बुलंदशहर। जनपद में गरीब लोगों के खाद्यान्न की कालाबाजारी जैसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश स्थापित करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सख़्त कदम उठाते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी बुलन्दशहर द्वारा जनपद में खाद्यान्न की कालाबाजारी में संलिप्त सक्रिय गिरोह गैंग लीडर प्रवीन गर्ग उर्फ प्रवीण कुमार पुत्र स्व0 राधेलाल निवासी मौ0 कोठियात, सिविल लाईन थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर व उसके सह-अभियुक्त मिन्टूलाल उर्फ मनीश गुप्ता पुत्र स्व0 नानक चन्द गुप्ता निवासी पुख्ता बाजार थाना जहॉगीराबाद जनपद बुलन्दशहर व सलीम खॉ पुत्र वकील खॉं निवासी चिरचिटा मुकीमपुर थाना सलैमपुर जिला बुलन्दशहर व राजीव गर्ग पुत्र राधेलाल गर्ग निवासी मौ0 कोठियात थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर के विरूद्ध 3/7 आवष्यक वस्तु अधिनियम, 420 भादवि, 188/269/270 भादवि के अन्तर्गत गिरोहबन्द एवं समाज-विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 के तहत अभियुक्त गणों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है।
ज्ञातव्य है कि उक्त अभियुक्तगण ने जनपद में एक संगठित आपराधिक गिरोह कायम कर रखा है, जो जनपद स्तर पर सक्रिय है। यह गिरोह धोखा-धडी कर सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के अपराधों में संलिप्त रहा है तथा सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करके नाजायज भौतिक व आर्थिक लाभ उठा रहे थे, इस गिरोह की सक्रियता जनपदभर में रही है। जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया है कि उक्त प्रकृति के कृत्य यदि भविष्य में प्रकाश में आते हैं तो संबंधित दोषियों के विरूद्व भी कडी विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: