
बिग ब्रेकिंग न्यूज़, लाख कोशिशों के बाद भी हुआ पटवारी लेखपाल का पेपर लीक
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा का भी लीक हुआ पेपर।।
हाल ही में हुई पटवारी/लेखपाल की परीक्षा का पेपर हुआ लीक..
मामलें को लेकर हरिद्वार के कनखल थानें में करवाया गया मुकदमा दर्ज।।
391 पटवारी के पदों के लिए आयोजित की गई थी परीक्षा।।
पेपर लीक मामलें में STF ने अनुभाग अधिकारी सहित 4 आरोपियों को किया अरेस्ट।।
अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी से 22 लाख 50 हजार रुपये किये बरामद।।
संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी रितु, संजीव कुमार और राजपाल को भेजा था लीक पेपर।।
बिहारीगढ़ के माया अरुण रिजॉर्ट,हरिद्वार के लक्सर और अन्य स्थानों में अभियर्थियों को एकत्रित कर करवाया गया था पेपर सॉल्व।।
उत्तराखंड STF द्वारा की गई अब तक कि जांच में 35 अभियर्थियों के नाम आए सामने।।
एसएसपी STF आयुष अग्रवाल के मुताबिक गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी।।
आरोपियों की तलाश में STF की कई टीमें हुई रवाना,मामलें की गंभीरता देख की जा रही उच्चस्तरीय जाँच