
इंन्दर पाल आर्य उत्तराखंड काग्रेंस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष बने,दी बधाई
रिपोर्ट, मुकेश कुमार
लालकुआ विधानसभा के वरिष्ठ काग्रेंस नेता इंन्दर पाल आर्य उत्तराखंड काग्रेंस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गये है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा और काग्रेंस एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल ने तत्काल प्रभाव से उन्हें यहां जिम्मेदारी सौंपी है वही इस साल निकाय चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव होना है ऐसे में पार्टी नेतृत्व ने इन्दर पाल आर्य को प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है आज दोपहर को काग्रेस एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कि और यहां आदेश जारी हुआ है वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से इन्दर पाल आर्य के करीबी रिश्ते है।
बताते चलें कि लालकुआ विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इन्दर पाल आर्य को उत्तराखंड कांग्रेस एससी विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है उन्हें उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है वही प्रदेश नेतृत्व द्वारा आज नई कार्यकारिणी की घोषणा गई की जारी नई कार्यकारिणी कि समिति में लालकुआं विधानसभा के वरिष्ठ नेता इन्दर पाल आर्य को कांग्रेस एससी विभाग में प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पूर्व इन्दर पाल आर्य नैनीताल जिला अध्यक्ष कि जिम्मेदारी निभा रहे थे तभी से इन्दर पाल आर्य संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने में लगे रहे इस अवसर पर इन्दर पाल आर्य ने कहा कि पार्टी ने जो नई जिम्मेवारी दी है उसे ईमानदारी के साथ पूरा करुंगा ।
इधर इन्दर पाल आर्य को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश काग्रेंस के अध्यक्ष करण मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, काग्रेंस एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,हल्दूवानी विधायक सुमित हृरदेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल,वरिष्ठ काग्रेंस नेता हरेन्द्र बोरा,नगर पंचायत लालकुआ के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा,नगर काग्रेंस कामेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह,वरिष्ठ नेता लक्ष्मण धपोला,राजपाल सिंह, जगदीश आर्य सहित तमाम अन्य काग्रेसियों ने बधाई दी है।