
हाथी का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप
रिपोर्ट, मज़ाहिर खान
हल्द्वानी: रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज के नलनी बीट के कंपार्ट सात में एक नर हाथी के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसको दफना दिया है ।
पूरे मामले में वन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है बताया जा रहा है कि हाथी के पिछले हिस्से को बाघ कहां खाया हुआ था प्रथम दृष्टया हाथी की मौत बाघ के हमले से हो सकता है। बताया जा रहा है कि नलनी बीट में जंगल में गश्त के दौरान टीम को एक हाथी का शव मिला। हाथी पिछला हिस्सा बाघ ने खाया हुआ था।
डॉक्टरों की टीम ने हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पीएम रिपोर्ट हाथी के बाद ही हाथी के मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। शव दो से तीन दिन पुराना है। हाथी की उम्र लगभग आठ वर्ष है हाथी के सभी अंग सुरक्षित है।