
गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा धामपुर नगर में बड़ी धूमधाम से निकाला गया नगर कीर्तन
रिपोर्ट, आमिर खान
धामपुर। गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा धामपुर नगर में बड़ी धूमधाम से निकाला गया नगर कीर्तनआपको बताते चलें गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धामपुर नगर कीर्तन धामपुर गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा के सभी सदस्य नगीना चौक पर एकत्रित होकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि प्रियंका राणा लिना सिंगल दिनेश चंद नवीन सुभाष चौहान दिनेश सैनी आदि को सम्मानित कर नगर कीर्तन को हरी झंडी दिखाई
नगर कीर्तन में अलग-अलग गाड़ियों पर झांकियां ढोल नगाड़े बैंड बाजे अखाड़ा खेलने वाले कलाकारों अलग-अलग करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया नगर कीर्तन नगीना चौक से पूरे नगर मे निकालकर श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में समापन किया जायेगा