आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर 900 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद, अभियुक्त जंगलों का फायदा उठा कर मौके से फरार

आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर 900 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद, अभियुक्त जंगलों का फायदा उठा कर मौके से फरार

रिपोर्ट, आमिर खान

बढ़ापुर। क्षेत्र के कुआंखेड़ा खदरी के जंगलों में ड्रोन कैमरे से एसपी राम अर्ज, क्षेत्राधिकारी और आबकारी विभाग टीम की छापेमारी कार्रवाई 900 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद अभियुक्त जंगलों का फायदा उठा कर मौके से फरार मौके से शराब बनाने के उपकरण भी किए बरामद। दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री बिक्री करने अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है जिसमें आज एसपी ग्रामीण राम अर्ज, क्षेत्राधिकारी नगीना, क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़, थाना प्रभारी बड़ापुर और थाना प्रभारी अफजलगढ़, पीएससी, आबकारी टीम के साथ थाना स्तर पर एक टीम गठित कर ड्रोन कैमरे से थाना बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम कुआंखेड़ा खदरी क्षेत्र के जंगलों में अवैध शराब निष्कर्षण बिक्री रोकथाम के लिए छापेमार कार्रवाई की गई जिसमें मौके से 900 लीटर अवैध कच्ची शराब और 10000 लीटर लहन और अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं अभियुक्त सतनाम, सोनू, बलविंदर, और निक्कू घने जंगलों का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए हैं एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है और जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: