एक रायल्टी की मांग को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति का धरना 17 वें दिन जारी रहा

एक रायल्टी की मांग को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति का धरना 17 वें दिन जारी रहा

रिपोर्ट, मज़हर खान

लालकुआ । एक प्रदेश एक रायल्टी की मांग को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति का धरना 17 वें दिन जारी रहा इस मौके पर पहुंचे बिंदुखत्ता के भूतपूर्व सैनिक संगठन के .के.इंद्र सिंह पनेरी ने अपना समर्थन दिया।
यहां गौला खनन संघर्ष समिति के सभी गेटों के पदाधिकारियों व वाहन स्वामियों ने मिलकर डीएलएम वाई .के .श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने कहा की एक प्रदेश एक रॉयल्टी की मांग को लेकर वाहन स्वामी 3 महीने से धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन शीशमहल गेट के कुछ वाहन स्वामी आंदोलन तोड़ने के लिए प्रयासरत हैं और गाड़ी चलाना चाह रहे हैं यह वह लोग हैं जो नजूल भूमि में अवैध रेत का स्टॉक करते हैं, उन्होंने कहा कि अगर शीशमहल गेट गाड़ीयों के लिए खोला जाएगा तो सभी वाहन स्वामी उस गेट पर धरना देंगे, धरने के बीच में कोई भी घटना होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी वन विकास निगम की होगी। इधर ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष भगवान धामी, जीवन सिंह बोरा, विजय बिष्ट ,राजेंद्र सिंह बिष्ट, विक्की जोशी, गोकुल पपोला, सुरेंद्र गोस्वामी, सुभाष शर्मा, नरेंद्र सिंह कार्की, संजू शर्मा, मदन पंत, नवल जोशी, लक्ष्मण सिंह बृथवाल, कार्तिक बिरखानी, विपिन सनवाल, दिगंबर रावत, बलवंत सिंह मेहरा, रमेश कांडपाल, नवीन जोशी, मदन उपाध्याय, शेखर कांडपाल, मुकेश पाठक आदि वाहन स्वामी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: