
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा एथेलेटिक, रोलर स्केटिंग तथा रोलर हॉकी चैम्पियनशिप में गोल्ड एंव सिलवर मेडल प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित किया

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एथेलेटिक, रोलर स्केटिंग तथा रोलर हॉकी चैम्पियनशिप में गोल्ड एंव सिलवर मेडल प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कमाना की। उन्होंने उक्त प्रतियोगिता में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पूरे उत्साह और जोश के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करें और अपने देश, जिले और परिवार का नाम रोशन करें। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय प्रतियोगिता से आगे बढ़ कर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर देश और जिले का नाम रोशन करना है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 से 22 दिसम्बर,22 तक बगंलौर में आयोजित कर्नाटक रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया 60वीं नेशनल डायमण्ड जुबली चैम्पियिन शिप-2022 के अंतर्गत रोलर डर्बी प्रतियोगिता में कुमारी वैष्णवी शर्मा, आकृति एवं श्रेया द्वारा गोल्ड मेडल, रोलर हॉकी में शुभम, विष्शु, उदित एवं प्रशांत को सिल्वर मेडल तथा गोहाटी में आयोजित जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2022 में 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के साथ-साथ कुमार तनु को सब जूनियर की बेस्ट एथलीट का एवार्ड भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, श्रीमती प्रीति शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।