प्रगतिशील पत्रकार एसोसिएशन पंजीकृत नगीना की नई कार्यकारिणी के डॉ रतेंद्र बिश्नोई को पुन: अध्यक्ष वं राशिद उस्मानी को महामंत्री चुना गया
रिपोर्ट, आफसार हुसैन सिद्दीकी संवाददाता
नगीना प्रगतिशील पत्रकार एसोसिएशन पंजीकृत नगीना की नई कार्यकारिणी का आम सहमति से चुनाव किया गया जिसके लिए डॉ रतेंद्र बिश्नोई को पुन: अध्यक्ष एवं राशिद उस्मानी को महामंत्री चुना गया।
प्रगतिशील पत्रकार एसो पजी के संस्थापक मनोज बाल्मीकि की देखरेख में सोमवार को अंबेडकरनगर रोड स्थित पत्रकार एसो पजी कार्यालय पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से 2023 – 2025 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसके लिए वरिष्ठ पत्रकार डॉ रतेंद्र बिश्नोई को अध्यक्ष का प्रस्ताव अफसार सिद्दीकी ने रखा जिन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया, नंदकिशोर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अफसर हुसैन सिद्दीकी उपाध्यक्ष, राशिद उस्मानी महामंत्री, डॉ अभय बिश्नोई उपमंत्री, होमेश कश्यप कोषाध्यक्ष, हर्षवर्धन सिंह संगठन मंत्री, अंकुर कुमार सूचना प्रसारण मंत्री, अक्षय चौहान कार्यालय प्रभारी, वीके चौहान ऑडिटर चुना गया तथा मुकेश त्यागी, अनुज शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, को संरक्षक एवं डॉक्टर संदीप शर्मा, विकास अग्रवाल, आदेश विश्नोई, अनिल कुमार, अजीम अहमद, को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ रतेंद्र बिश्नोई ने सभी पत्रकार साथियों को संबोधित कर कहां की संगठन को और मजबूती देने के लिए अच्छे मानदार और अनुभवी पत्रकार संगठन से जोड़ें उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता का कार्य चुनौतीपूर्ण बना है इसलिए हमें सावधानी और सतर्कता बरसते हुए जनहित और पीड़ितों के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ खबरों का प्रकाशन करें ताकि आम जनता मैं विश्वास बना रहे अध्यक्ष श्री बश्नोई ने पत्रकारों से जी हजूरी और चापलूसी की पत्रकारिता से बचें।