पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों पर हो रहे गड्ढों को मुक्त करने के आदेश नही मानता
रिपोर्ट, आफसार सिद्दीकी
नगीना- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने माह नवम्बर में पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों पर हो रहे गड्ढों को मुक्त करने के आदेश जारी किए थे। प्रदेश के मुख्य मंत्री के आदेशों की पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने धज्जियां उड़ाते हुए। सड़क के गड्ढों को नहीं कराया मुक्त।
एन एच74 नगीना जौहर द्वार के सामने रेलवे फाटक संख्या 471 स्थित नगीना कोतवाली रोड की सड़क पर काफी समय से सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे हो रहे हैं। जिस पर रोजाना बाइक सवार गिर कर घायल हो रहे हैं। गड्ढों के चलते वाहन चालकों के वाहनों की कमानी पट्टे टूटने से उन्हें भारी नुक़सान हो रहा है। नगीना से बिजनौर बीमारी से पीड़ित मरीजों व गर्भवती महिलाओं को 108 स्वास्थ्य सेवा व प्राईवेट गाड़ीयों से जिला अस्पताल व प्राईवेट अस्पताल ले जाते समय सड़कों के गहरे गड्ढों के झटकों में उन्हें पीड़ा उठानी पड़ रही है। नगीना कोतवाली रोड के इस गड्ढे वाली सड़क पर 24 घंटे उत्तराखंड के वाहनों की भी आवाजाही रहती है। स्थानीय व जनपद के उच्चाधिकारियों की भी नगीना बिजनौर रोजाना सुबह-शाम आना जाना लगा रहता है। लेकिन इन गहरे गड्ढों को मुक्त कराने का किसी भी अधिकारी का आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं गया है।